Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: पतहना गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,...

Jaunpur News जौनपुर: पतहना गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण रहस्यमय

119
0

 

Jaunpur News जौनपुर: पतहना गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण रहस्यमय

जौनपुर, सरायख्वाजा:
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना (काजी बाजार) गांव में गुरुवार देर रात एक 30 वर्षीय युवक पंकज यादव ने घर की पहली मंजिल पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंकज यादव, पुत्र जगपति यादव, स्लाइडिंग का कार्य करते थे। गुरुवार को वह किसी वैवाहिक समारोह से लौटे थे और रात में अपने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में ग्रिल से गमछा बांधकर फांसी लगा ली
परिजनों को इस घटना की जानकारी तब हुई जब उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मृतक की पत्नी खुशबू यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। पंकज यादव अपने दो मासूम बच्चों—उत्कर्ष (6 वर्ष) और आयुष (4 वर्ष) के पालनहार थे। परिवार में वह दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़े थे। उनकी असमय मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक परिजन कोई स्पष्ट वजह नहीं बता पा रहे हैं। ऐसे में यह घटना फिलहाल रहस्यमय बनी हुई है।

Previous articleJaunpur News जौनपुर: शादी समारोह में डीजे पर नाचने को लेकर मारपीट, तीन लोग घायल
Next articleJaunpur News जौनपुर: जफराबाद में बाइक और मैजिक की टक्कर, तीन युवक गंभीर रूप से घायल