Home जौनपुर Jaunpur news जौनपुर: दानवीर सुभाषचंद्र यादव की पुण्यतिथि पर लगा रक्तदान शिविर

Jaunpur news जौनपुर: दानवीर सुभाषचंद्र यादव की पुण्यतिथि पर लगा रक्तदान शिविर

0

 

जौनपुर। Aawaz News 

जौनपुर जिले के दानवीर घराने से संबंध रखने वाले महान पुण्यात्मा सुभाषचंद्र यादव की द्वितीय पुण्यतिथि (20 सितंबर 2025) पर IMA ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

कुकुड़ी राज घराना – सेवा की पहचान

गौरतलब है कि जौनपुर का कुकुड़ी राज घराना लंबे समय से समाजसेवा और दान के लिए जाना जाता है। इस परिवार ने सरकार को भूमि दान देने से लेकर गरीब, मध्यमवर्गीय और जरूरतमंद लोगों की सहायता में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए स्व. सुभाषचंद्र यादव को जिले में आज भी दानवीर के रूप में याद किया जाता है।

उद्घाटन और रक्तदान

रक्तदान शिविर का उद्घाटन स्वर्गीय सुभाषचंद्र यादव के ज्येष्ठ पुत्र विवेक यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर छोटे पुत्र डॉ. आलोक कुमार यादव (दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर) और बहू डॉ. स्वाती यादव ने स्वयं रक्तदान करके शिविर की शुरुआत की।

बड़ी संख्या में युवाओं ने किया रक्तदान

शिविर में बड़ी संख्या में नौजवानों ने हिस्सा लिया। प्रमुख रक्तदाताओं में –

डॉ. आलोक कुमार यादव, डॉ. स्वाती यादव, विवेक कुमार यादव, डॉ. रविश कुमार, प्रमित सिंह, राहुल श्रीवास्तव, विकास यादव, संजय मौर्य, जितेंद्र कुमार, आदर्श यादव, आशीष यादव, मानिक चंद, मोहित यादव, शनि यादव, प्रधुम यादव, मनीश सिंह, संजय यादव, बृजेश यादव, राकेश यादव, राहुल प्रजापति, रिशु यादव, सुशील प्रजापति, राजन मिश्र, सुजीत गुप्ता एवं प्रीति गुप्ता सहित अन्य 60 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

Previous articleJaunpur news जौनपुर: सरपतहाँ पुलिस ने पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
Next articleअसम की आवाज जुबीन गर्ग का निधन, गुवाहाटी में अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़