Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: दबंगों ने घर में घुसकर किया हमला, वृद्धा समेत...

Jaunpur News जौनपुर: दबंगों ने घर में घुसकर किया हमला, वृद्धा समेत तीन लोग घायल

0

 

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर तकिया में दबंगों ने एक परिवार पर कहर बरपाया। रविवार आधी रात करीब 12 बजे शराब के नशे में धुत दबंगों ने घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा, उनके बेटे और बहू को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। पीड़ित परिवार ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिवार की जान बचाई। पुलिस ने सोमवार शाम आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

घर में घुसकर की मारपीट, वृद्धा हुई बेहोश
तारापुर तकिया निवासी नूर मोहम्मद मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। आरोप है कि बदलापुर पड़ाव निवासी वसीम और एजाज ने उद्दंडता में उनके घर की बिजली काट दी। जब नूर मोहम्मद ने इसका कारण पूछा, तो दोनों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचने के लिए नूर मोहम्मद घर के अंदर भागे, लेकिन दबंगों ने वहां भी उन्हें नहीं छोड़ा। उनकी मां आसिया और पत्नी रुखसाना बचाने आईं, तो उन्हें भी पीटा गया। सिर पर लाठी लगने से आसिया बेहोश हो गईं।

112 नंबर पर कॉल करने से बची जान
घटना के दौरान चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन दबंगों के डर से कोई हस्तक्षेप नहीं कर सका। पीड़ित परिवार ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाया और गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल भेजा।

पुलिस ने किया केस दर्ज
मंगलवार को पुलिस ने वसीम और एजाज के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

Aawaz News