Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: तेजीबाजार थाना क्षेत्र के जिरिकपुर गांव में मारपीट में...

Jaunpur News जौनपुर: तेजीबाजार थाना क्षेत्र के जिरिकपुर गांव में मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, चार गिरफ्तार

0

 

जौनपुर, तेजीबाजार। जिले के तेजीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम जिरिकपुर में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मड़हे (छप्पर) रखने के विवाद के चलते मारपीट हो गई। इस हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने घायल हरिशंकर गौतम पुत्र राम नारायण गौतम को गंभीर हालत में सीएचसी नौपेड़वा पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सभी चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:

1. कैलाशनाथ गौतम पुत्र पंचमलाल

2. अमन कुमार गौतम पुत्र कैलाशनाथ गौतम

3. रया पुत्री कैलाशनाथ गौतम

4. कमला देवी पत्नी कैलाशनाथ गौतम

सभी आरोपी ग्राम जिरिकपुर, थाना तेजीबाजार, जनपद जौनपुर के निवासी हैं।

Previous articleAzamgarh News: सफलतापूर्वक संपन्न हुई एपीएस रेसीडेण्टियल एकेडमी की प्रवेश परीक्षा, 450 छात्रों ने लिया भाग
Next articleJaunpur News जौनपुर: हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने वीडियो कॉल पर लगाई फांसी, प्रेम प्रसंग को लेकर उठाया आत्मघाती कदम