Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: डीएम ने पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा, कहा—सत्यापन...

Jaunpur News जौनपुर: डीएम ने पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा, कहा—सत्यापन कार्य ससमय और त्रुटिरहित पूरा करें

0

 

जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण–2025 के संबंध में बैठक शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में बीएलओ द्वारा किए गए गणना और सर्वे कार्य, ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण की स्थिति, डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन, तथा मतदेय स्थलों के रेशनलाइजेशन से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सत्यापन कार्य समय पर पूरा किए जाएं और मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाया जाए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि मतदाता सूची में डुप्लीकेशन बिल्कुल न हो, ताकि निर्वाचन कार्य निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम अक्षयबर चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Previous articleJAUNPUR News जौनपुर: परिजनों से नाराज किशोरी ने कीटनाशक खाकर किया आत्महत्या का प्रयास, जिला अस्पताल में भर्ती
Next articleJaunpur News जौनपुर में जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 21 नवंबर से, उद्घाटन करेंगे ओलंपियन ललित उपाध्याय