जौनपुर: स्कूटी सवार अध्यापिका को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत
जौनपुर। बच्चों को पढ़ाकर स्कूटी से घर लौट रही अध्यापिका की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्कूटी से घर लौटते समय हुआ हादसा
खुटहन थाना क्षेत्र के मेढा गांव की 44 वर्षीय दीप सिंह, पत्नी अशोक सिंह, शुक्रवार को विद्यालय से घर लौट रही थीं। जब वह हमजा चिश्ती बाबा दरगाह सिपाह के पास पहुंचीं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राथमिक विद्यालय में थीं शिक्षिका
पुलिस चौकी प्रभारी सिपाह धनंजय कुमार राय ने बताया कि मृतका जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकिया धाम गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका के पद पर कार्यरत थीं।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और ट्रक की तलाश में जुटी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।