Aawaz news
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशन में चल रहे सह योग प्रशिक्षण शिविर के 22 वें दिन दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पतंजलि योग समिति के महामंत्री व जिला यज्ञ प्रभारी डॉ ध्रुवराज योगाचार्य के द्वारा योगाभ्यास और यज्ञ चिकित्सा के बारे में बताया गया। डॉ साहब ने कहा कि यज्ञ के साथ प्राणायाम करने से विभिन्न प्रकार के लोगों का ईलाज किया गया। यूवा भारत के प्रभारी डॉ हेमंत योगी के द्वारा एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति के बारे में बताया गया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी शंभूनाथ योगी के द्वारा प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले साधको की क्रियात्मक योगाभ्यास की परिक्षा करायी गयी। जिसका मूल्यांकन डॉ ध्रुवराज योगाचार्य व डॉ हेमंत योगी के द्वारा किया गया। पतंजलि किसान सेवा समिति के केराकत के प्रभारी लालता योगी के द्वारा यज्ञ के साथ – साथ लोगों को योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर योग शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ – साथ