Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: जफराबाद में बाइक और मैजिक की टक्कर, तीन युवक...

Jaunpur News जौनपुर: जफराबाद में बाइक और मैजिक की टक्कर, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

115
0

 

जौनपुर, जफराबाद:
शुक्रवार को जफराबाद थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के पास स्थित नहर पुलिया के निकट बाइक और मैजिक वाहन में हुई टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जलालपुर क्षेत्र के रमदतपुर गांव निवासी

  • अजय चौहान (22 वर्ष), पुत्र साहब लाल चौहान,
  • श्यामराज चौहान (45 वर्ष),
  • और संतोष चौहान (30 वर्ष), पुत्र नन्द चौहान,
    बेलाव की ओर से बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे शिवपुर नहर पुलिया के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रही एक मैजिक वाहन ने असंतुलन के चलते उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

  • अजय चौहान का पैर फ्रैक्चर हो गया है।
  • अन्य दो युवकों को भी गंभीर चोटें आई हैं।

मैजिक चालक सागर कुमार, पुत्र किशोर कुमार सिंह, निवासी दादरी, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, को पुलिस ने वाहन सहित हिरासत में ले लिया है।
घटना की सूचना पर घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए


मुख्य कीवर्ड्स: जौनपुर सड़क हादसा, जफराबाद दुर्घटना, बाइक एक्सीडेंट जौनपुर, नहर पुलिया एक्सीडेंट, जिला अस्पताल जौनपुर, मैजिक और बाइक टक्कर

क्या आप इस खबर के लिए एक ग्राफिकल थंबनेल या सोशल मीडिया पोस्ट डिजाइन करवाना चाहेंगे?

Previous articleJaunpur News जौनपुर: पतहना गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण रहस्यमय
Next articleगोवा के लैराई देवी मंदिर में भगदड़ में 7 की मौत, 30 से अधिक घायल