Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर — गौराबादशाहपुर में चोरों का आतंक, दो स्थानों से...

Jaunpur News जौनपुर — गौराबादशाहपुर में चोरों का आतंक, दो स्थानों से सामान चोरी

0

 

आवाज़ न्यूज़, जौनपुर ब्यूरो रिपोर्ट

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस चौकी के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात चोरों ने दो अलग-अलग जगहों पर धावा बोलते हुए हजारों रुपये का सामान पार कर दिया।

पहली घटना गौराबादशाहपुर कस्बे के गौरा मोहल्ले की है, जहां आदिल के नये घर की बाउंड्रीवाल फांदकर चोर भीतर घुस गए और घर में रखे जेनरेटर के पार्ट्स खोलकर उठा ले गए।

दूसरी घटना नयनसंड खरगसीपुर गांव की है। यहां विजयनाथ राय के खेत में बने कमरे की दीवार काटकर चोरों ने सिंचाई के लिए रखा पानी का मोटर चुरा लिया।

इसी क्षेत्र में एक दिन पहले भी चोरों ने कस्बे के बंजारेपुर मोहल्ले से सदालु नामक व्यक्ति की भैंस पिकअप पर लादकर गायब कर दी थी।

लगातार हो रही चोरी की इन घटनाओं से कस्बे में लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी होने के बावजूद चोर लगातार सक्रिय हैं, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।

👉 पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनाओं की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।

Previous articleJaunpur News जौनपुर: जमीनी विवाद में किशोरी पर गरम दाल फेंकी, झुलसी — तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Next articleJaunpur News जौनपुर — शटल एक्सप्रेस के लोको पायलट की सफर के दौरान मौत, रेल विभाग में शोक