
जौनपुर, आवाज़ न्यूज़। Je पर हमले के आरोपित को गिरफ्तार करने में खुटहन थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार को पुलिस टीम ने लोनियापट्टी गांव से 15 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
मामला क्या है?
27 सितंबर 2025 की रात करीब 12:32 बजे जेई श्याम अवध यादव व उनकी टीम पिलकिछा पावर हाउस (132 केवी शहंगज लाइन) की खराबी को सही करने पहुंचे थे। इसी दौरान गांव लोनियापट्टी में मरम्मत कार्य के समय कुछ लोगों ने सरकारी कर्मचारियों को गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में थाना खुटहन में मुकदमा संख्या 287/25 धारा-121(2), 191(2), 115(2), 352, 351(3) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें ग्राम प्रधान जयसिंह चौहान, रामप्रसाद चौहान, सोनू चौहान, सुनील यादव सहित 40–50 अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
पुलिस की कार्रवाई
मुखबिर की सूचना पर रविवार को पुलिस टीम ने गांव में दबिश देकर 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें बृजेश चौहान, पवन चौहान उर्फ ठाकुर, आकाश चौहान, सूरज चौहान, ओमप्रकाश गौतम, विकास चौहान उर्फ विक्की, विशाल चौहान, राय सिंह, विपिन यादव, सर्वजीत चौहान, मित्रसेन चौहान, बीरू चौहान, सतीश यादव, विजय सेन और विशाल यादव शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष खुटहन चंदन कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी टीम शामिल रही।
व0 उ0नि0 अजय कुमार शर्मा
उ0नि0 बच्चूलाल
हे0का0 अजय प्रसाद गौड़, मुकेश सिंह, गिरीश यादव, फूल कुमार द्विवेदी, अभिषेक यादव
का0 अजय यादव, रणविजय, अजय कुमार, सफी अहमद, राजू यादव, मनिन्द्र यादव, सोनू यादव, नागेन्द्र यादव, आकाश निषाद, सोनू निषाद, सुरेंद्र वर्मा, कुलदीप गोस्वामी आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस का बयान
थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेज दिया गया है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।