
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के लखनेपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए। घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
सोए परिवार को बनाकर निशाना
जानकारी के अनुसार, लखनेपुर गांव निवासी राज गौतम का परिवार रात में गहरी नींद में था। इसी दौरान चोर घर में घुस आए और अलमारी व बक्से में रखे लाखों के कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
सुबह घटना की जानकारी होते ही खुटहन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। चोरी की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।