Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न, 100% व्यवस्थापन हुआ...

Jaunpur News जौनपुर: आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न, 100% व्यवस्थापन हुआ पूरा

0

 

जौनपुर – जनपद में आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया प्रेक्षागृह कलेक्ट्रेट में पूरी हुई। यह प्रक्रिया पर्यवेक्षक/मंडलायुक्त वाराणसी कौशलराज शर्मा के निर्देशन में आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ मौजूद रहे।

प्रथम चरण में शत-प्रतिशत व्यवस्थापन पूरा

अधिकारियों ने बताया कि ई-लॉटरी के प्रथम चरण में 280 देशी शराब की दुकानें, 160 कंपोजिट शॉप, 1 मॉडल शॉप और 57 भांग की दुकानों का आवंटन किया गया। इस प्रक्रिया के तहत जनपद जौनपुर में सभी दुकानों का 100% व्यवस्थापन पूरा कर लिया गया है।

ई-लॉटरी से बढ़ी पारदर्शिता

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने कहा कि आबकारी दुकानों के नए आवंटन अब पूरी तरह ई-लॉटरी के माध्यम से किए जा रहे हैं। इससे चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी और आवंटन प्रक्रिया सुगम होगी। साथ ही, कंपोजिट शॉप की व्यवस्था भी की गई है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

कार्यक्रम में कई अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़)

Aawaz News