Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: अवैध ई-रिक्शा पर प्रशासन का शिकंजा, 19 का चालान,...

Jaunpur News जौनपुर: अवैध ई-रिक्शा पर प्रशासन का शिकंजा, 19 का चालान, 12 वाहन सीज

0

 

आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर ब्यूरो रिपोर्ट
तारीख: 4 अप्रैल 2025

जौनपुर में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। सिपाह चौराहा, लाइन बाजार, शाही किला और ओलंदगंज सहित कई क्षेत्रों में प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस सघन जांच अभियान में सायं 6 बजे तक 19 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 12 ई-रिक्शा थानों में सीज कर दिए गए। इसके साथ ही 78 अन्य चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।

जिलाधिकारी और एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

इस अभियान का संचालन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशानुसार किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) की अगुवाई में यातायात निरीक्षक व टीम ने प्रमुख स्थानों पर सक्रियता से कार्यवाही की।

प्रवर्तन टीम में शामिल अधिकारी

प्रवर्तन कार्यवाही में प्रमोद कुमार (यात्री/माल कर अधिकारी), सुशील मिश्रा (यातायात निरीक्षक), सुनील तिवारी (सहायक यातायात निरीक्षक), परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

ई-रिक्शा चालकों से की गई ये अपील

प्रशासन ने सभी ई-रिक्शा और ऑटो चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहन से जुड़े सभी कागजात अपडेट रखें और किसी भी स्थिति में अवयस्क (नाबालिग) व्यक्तियों को वाहन न चलाने दें

Previous articleJaunpur News जौनपुर: नवरात्रि और रामनवमी पर मंदिरों में होंगे सांस्कृतिक आयोजन, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
Next articleJaunpur News 750 फिल्मों के बाद रवि किशन को मिला IIFA अवॉर्ड, जौनपुर के बेटे ने रचा इतिहास