Home जौनपुर Jaunpur news जौनपुर: अमान्यता प्राप्त 7 राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग...

Jaunpur news जौनपुर: अमान्यता प्राप्त 7 राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग का कारण बताओ नोटिस

0

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत जनपद के सात अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आरोप है कि इन दलों ने वर्ष 2021 से 2024 के बीच आयोजित विधानसभा और लोकसभा चुनावों में प्रतिभाग तो किया, लेकिन निर्धारित समय सीमा में निर्वाचन व्यय विवरणी (Election Expenditure Report) दाखिल नहीं की।

निर्वाचन नियमों के अनुसार विधानसभा चुनाव में व्यय विवरणी 75 दिनों के भीतर और लोकसभा चुनाव में 90 दिनों के भीतर प्रस्तुत करना अनिवार्य है। समयसीमा का पालन न करने पर उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने संबंधित दलों को नोटिस जारी किया है।

नोटिस प्राप्त करने वाले दल

भारतीय मानव समाज पार्टी (ग्राम ओइना, केराकत)

हम सबकी पार्टी (ग्राम महिमापुर, जलालपुर)

कांशीराम बहुजन दल (ग्राम अलीखानपुर, सदर)

महामुक्ति दल (ग्राम उसरांव, मड़ियाहूं)

मानवीय भारत पार्टी (ग्राम रामपुर नदी, मड़ियाहूं)

समाज परिवर्तन पार्टी (ग्राम सलारपुर, मछलीशहर)

सर्वश्रेष्ठ दल पार्टी (ग्राम शाहदाउदपुर, सदर)

कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ की ओर से बताया गया कि संबंधित दलों के अध्यक्ष/महासचिव को अपना प्रत्यावेदन हस्ताक्षरित हलफनामे के साथ 3 अक्टूबर 2025 तक प्रस्तुत करना होगा। सुनवाई की तिथि 7 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

यदि निर्धारित समय तक कोई उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो यह माना जाएगा कि संबंधित दलों के पास सफाई में कहने के लिए कुछ नहीं है। सुनवाई उपरांत रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।

Previous articleJaunpur news पोखरियापुर में ग्रामीणों ने चोर को दबोचा, साथी फरार – क्षेत्र में दहशत का माहौल
Next articleJaunpur news जौनपुर: मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया संवाद, विकसित उत्तर प्रदेश 2047 पर चर्चा