मछलीशहर, जौनपुर (आदित्य टाइम्स संवाददाता): स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया। कुल 253 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया।
प्रमुख शिकायतें और निस्तारण:
- ग्राम रामपुर कला निवासी सावित्री देवी ने खतौनी में नाम त्रुटि की शिकायत की, जिसे जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल ठीक कर दिया गया।
- निकामुद्दीनपुर निवासी कार्तिक यादव ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत लोन में देरी की शिकायत की, जिस पर एसबीआई शाखा मछलीशहर के प्रबंधक को 48 घंटे में लोन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। अनुपालन न होने पर एफआईआर की चेतावनी दी गई।
- सलारपुर निवासी लल्लन की जमीन विवाद की शिकायत पर कानूनगो और लेखपाल को गांव में रात्रि विश्राम कर खुले पंचायत में तस्दीक कर निस्तारण करने को कहा गया।
- गोवर्धनपुर निवासी रामचंद्र की पत्थरगड्डी संबंधी मांग पर भी अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश मिला।
योगदानकर्ताओं का सम्मान:
गौ-आश्रय स्थलों में भूसा दान करने वाले संतोष दूबे, डॉ. आर. बी. चौहान, और राजीव सिंह को प्रमाण-पत्र और पौधों के साथ सम्मानित किया गया।
राजस्व और पुलिस विभाग को निर्देश:
जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन और आपसी विवादों का निस्तारण राजस्व व पुलिस विभाग के समन्वय से ही संभव है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि 20 से कम पैमाइश करने वाले लेखपालों का वेतन रोक दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि “जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य मानी जाएगी।”
उपस्थित अधिकारी:
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।