Home जौनपुर Jaunpur News जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस...

Jaunpur News जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश

6
0

 

जौनपुर संपूर्ण समाधान दिवस, केराकत समाधान दिवस, जिलाधिकारी जौनपुर, जनसमस्या निस्तारण, IGRS शिकायत समाधान, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, प्रशासनिक बैठक जौनपुर

जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विकासखंड केराकत के सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता आवश्यक है, खासकर गरीब और पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि IGRS (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

142 शिकायतें प्राप्त, 14 का मौके पर निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 142 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान शासन की प्राथमिकता है। सभी अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करना होगा, इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

समाधान दिवस में मौजूद अधिकारी:

  • उप जिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार
  • तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी

(Aawaz News के लिए रिपोर्ट)

Previous articleJaunpur News युवा उद्योगपति दुर्गेश सिंह के निधन पर उद्योग एवं व्यापार जगत में शोक, अपूरणीय क्षति – इंदु सिंह
Next articleJaunpur News एकतरफा प्यार से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज