Home जौनपुर Jaunpur News: जंघई स्टेशन पर रिश्तेदार को लेने पहुंचे अधेड़ की हार्टअटैक...

Jaunpur News: जंघई स्टेशन पर रिश्तेदार को लेने पहुंचे अधेड़ की हार्टअटैक से मौत, परिवार में मचा कोहराम

0

 

जौनपुर, 6 अप्रैल 2025 — मीरगंज थाना क्षेत्र के जंघई जंक्शन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मुंबई से आ रहे रिश्तेदार को लेने पहुंचे एक अधेड़ व्यक्ति की अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कमासीन गांव निवासी सीताराम गौतम (53 वर्ष) के रूप में हुई है।

मामा के लड़के को लेने पहुंचे थे स्टेशन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीताराम गौतम अपने मामा के लड़के बांकेलाल गौतम को लेने जंघई स्टेशन पहुंचे थे। मुंबई से ट्रेन से आने वाले बांकेलाल ने उन्हें फोन कर बताया कि वह जंघई फाटक के पास आ जाएगा और स्टेशन पर न आएं। इस पर सीताराम ने अपनी बाइक फाटक के पास एक दुकान पर खड़ी की और पैदल फाटक की ओर बढ़े

चलते-चलते अचानक गिरे, अस्पताल में मृत घोषित

जैसे ही वह बांकेलाल से मिले और सामान लेकर कुछ ही दूर चले, तभी अचानक जमीन पर गिर पड़े। उन्हें तत्काल पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हुई।

स्वजनों में मचा कोहराम

सीताराम की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर है, और परिजन इस आकस्मिक घटना से सदमे में हैं।

Previous articleJaunpur News: इंटर की छात्रा से छेड़खानी और मारपीट के मामले में चार पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार
Next articleGhazipur News: छुट्टियों से लौटते मासूम की सड़क हादसे में मौत, चीख-पुकार से गूंजा अस्पताल