Home जौनपुर Jaunpur News चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा, खेतासराय पुलिस...

Jaunpur News चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा, खेतासराय पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

 

चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा, खेतासराय पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जौनपुर। खेतासराय थाना पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मुखबिर की सूचना पर चोरी के माल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।

थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि दो अगस्त की रात संभुलपुर गांव निवासी मो. अहमद के घर चोरी की घटना हुई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर मामले का सफल अनावरण कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपित मोहम्मद शाहनवाज़ निवासी सुम्बुलपुर है, जिसके पास से चोरी गया माल – सिलाई मशीन, जेवरात आदि बरामद कर लिए गए हैं। आरोपित के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया गया।

Previous articleJaunpur News शाहगंज जंक्शन पर GRP को बड़ी सफलता, ट्रेन से 43 किलो अवैध गांजा बरामद