Home जौनपुर Jaunpur news गाय चराने को लेकर विवाद में घायल युवक की इलाज...

Jaunpur news गाय चराने को लेकर विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, शव लेकर कोतवाली पहुंचे परिजन, हंगामे के हालात

0

 

🗓 20 जुलाई 2025 | ✍ संवाददाता: आवाज़ न्यूज़, मड़ियाहूं (जौनपुर)

मड़ियाहूं, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के परसथ गांव में गाय चराने को लेकर हुए विवाद में घायल एक युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर फैलते ही परिजन शव को लेकर मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने शव को वाहन से उतरने नहीं दिया। इससे कुछ देर तक अफरा-तफरी और जाम जैसी स्थिति बन गई।

📍 क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 जुलाई 2025 को परसथ गांव की अनुसूचित बस्ती में गाय चराने को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद में

आकाश कुमार (19 वर्ष) पुत्र कमलेश को गांव के ही

मोनू पुत्र राजेश

राजेश पुत्र स्व. रामचंदर

सूरज उर्फ ननकू पुत्र रामचंदर

द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया था। हमले में आकाश को सिर में गंभीर चोट आई थी।

प्राथमिक इलाज के बाद आकाश को पहले मड़ियाहूं सीएचसी और फिर जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां 20 जुलाई को दोपहर में उसकी मौत हो गई।

🛑 कोतवाली के बाहर प्रदर्शन की कोशिश, पुलिस ने रोका

मृतक की मौत की खबर सुनते ही परिजन शव को लेकर कोतवाली पहुंचे और सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना चाहा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को वाहन से नीचे नहीं उतरने दिया और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

इस दौरान कोतवाली परिसर के बाहर भारी भीड़ जुट गई और सड़क पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र सिंह और कोतवाली प्रभारी ने स्थिति को संभाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

⚖ पहले ही दर्ज हो चुका था मुकदमा, गिरफ्तारी नहीं

मृतक के चाचा दिवेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पहले ही 13 जुलाई को

नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों में नाराजगी है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

🚨 गांव में तनाव, परिजन कर रहे न्याय की मांग

घटना के बाद परसथ गांव और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में बताया है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleJaunpur News तकनीकी खेती से समृद्ध होंगे किसान: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र
Next articleJaunpur news जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है: सांसद बाबू सिंह कुशवाहा