Home जौनपुर Jaunpur News गांधी जयंती पर सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में संगोष्ठी संपन्न

Jaunpur News गांधी जयंती पर सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में संगोष्ठी संपन्न

0

 

बदलापुर,जौनपुर

आजादी के अमृत काल में गांधी जयंती के अवसर पर सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर में “हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन 2 अक्टूबर,2025 को किया गया। अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील प्रताप सिंह ने संवैधानिक मूल्यों के महत्व को बताते हुए सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि वक्ता प्रो.ब्रजेंद्र सिंह (पूर्व विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान) ने कहा कि भारत के संवैधानिक प्रावधान इतने स्वस्थ-संतुलित हैं कि लोग स्वाभिमान पूर्वक पूरी व्यवस्था को स्थिर बनाए रखते हुए विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं,जबकि पड़ोसी देशों में संविधान बहुत बार फेल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने अधिकार एवं कानून के प्रति जागरूक रहना चाहिए।संगोष्ठी के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान डॉ.कर्मचन्द यादव ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता, समानता,अधिकार,न्याय जैसे लोकतांत्रिक व संवैधानिक मूल्यों के कारण ही संविधान हम भारत के लोगों का स्वाभिमान है। महाविद्यालय में आई.क्यू.ए.सी. के समन्वयक प्रो.विमलेश कुमार पाण्डेय ने संगोष्ठी का संचालन करते हुए सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। डॉ.मुमताज अहमद अंसारी ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। इस दौरान गूगल मीटिंग में प्रो.ए.पी.सिंह,प्रो.धीरेन्द्र कुमार पटेल, डॉ.ओम प्रकाश दुबे, डॉ.तिलक सिंह, डॉ.अभिषेक गौरव, डॉ.इंद्रजीत सिंह डॉ.कुलदीप शुक्ला, डॉ.नीतू सिंह, डॉ.किरन यादव, डॉ.पूनम श्रीवास्तव, डॉ.महेन्द्र सिंह,डॉ.राकेश प्रताप सिंह, डॉ.पवन सिंह, डॉ.अमित साहू , प्राची उपाध्याय, सृजन श्रीवास्तव, अनामिका तिवारी, जूही सहित महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Previous articleविक्रम सूद: ‘अमेरिकी डीप स्टेट भारत की प्रगति रोकना चाहता है, ट्रंप इसका हिस्सा नहीं’; रॉ के पूर्व प्रमुख का खुलासा
Next articleशशि भूषण बालिका विद्यालय डिग्री कॉलेज में मनाई गई गांधी जयंती : राष्ट्रपिता के आदर्शों का पालन करने की दिलाई गई शपथ