Home जौनपुर Jaunpur news खेतासराय पुलिस ने पकड़े 3 अंतर्जनपदीय पशु चोर, कब्जे से...

Jaunpur news खेतासराय पुलिस ने पकड़े 3 अंतर्जनपदीय पशु चोर, कब्जे से 3 भैंस, 4500 रुपये और पिकअप वाहन बरामद

0

 

खेतासराय पुलिस ने पकड़े 3 अंतर्जनपदीय पशु चोर, कब्जे से 3 भैंस, 4500 रुपये और पिकअप वाहन बरामद

आवाज़ न्यूज़, जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 अंतर्जनपदीय शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 3 चोरी की भैंस, 4500 रुपये नगद और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया।

इस तरह हुई गिरफ्तारी

थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर भुड़कुड़हा रेलवे क्रासिंग मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। इनके खिलाफ थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 159/2025, धारा 109(1), 317(2) बीएनएस व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

1. फरहान पुत्र स्व. मारुफ, निवासी पोटरिया, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर

2. शाहिद पुत्र असीउल्ला, निवासी चकराजेपुर, थाना लाइनबाजार, जौनपुर

3. सलीम पुत्र इस्तेयाक उर्फ मलाई, निवासी भुड़कुड़हा, थाना खेतासराय, जौनपुर

पुलिस टीम को सफलता

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल मनीष यादव, बृजेश मिश्रा, दिनेश यादव और अनिल यादव शामिल रहे।

👉 पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से पशु तस्करी और चोरी करने वाले गिरोहों पर अंकुश लगेगा और ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

Previous articleJaunpur news चोरी की वारदात का पर्दाफाश, युवक गिरफ्तार – 24 घंटे में बरामद हुआ माल
Next articleJaunpur news शाहगंज: दूबे जी अस्पताल की लापरवाही से 75 वर्षीय वृद्धा की मौत, अधूरी लिफ्ट बनी हादसे की वजह