
रिपोर्ट — आवाज़ न्यूज़ | खेतासराय, जौनपुर
जौनपुर। खेतासराय थाना में आयोजित समाधान दिवस के दौरान फरियादियों का मोह भंग देखने को मिला। कुल चार प्रार्थना पत्र थाने में पहुंचे, जिनमें से केवल एक का ही समाधान किया जा सका।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नवागत थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने जनता की समस्याओं को सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एसओ ने बताया कि राजस्व संबंधित तीन मामले पुलिस और लेखपाल की टीम के माध्यम से मौके पर भेजे गए।
—
👥 उपस्थित अधिकारी और टीम
थानाध्यक्ष: प्रदीप कुमार सिंह
लेखपाल: अशोक यादव
उपनिरीक्षक: तारिक अंसारी
कस्बा इंचार्ज: अनिल पाठक
अन्य पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी
एसओ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं का निस्तारण हमारी प्राथमिकता है। हम लगातार प्रयासरत हैं कि लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जा सके।