Home जौनपुर Jaunpur News खुटहन पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का किया खुलासा,...

Jaunpur News खुटहन पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का किया खुलासा, पाँच अभियुक्त गिरफ्तार, मंदिर का घंटा व टुल्लू मोटर बरामद

0

 

खुटहन/जौनपुर | 2 जुलाई 2025:

थाना खुटहन पुलिस ने चोरी की तीन बड़ी घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए महज 24 घंटे के भीतर पाँच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से टुल्लू पंप, हैण्डपंप, मंदिर से चुराया गया पीतल का घंटा और नकदी बरामद की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

1. हनी गौतम (20 वर्ष), निवासी सुइथाखुर्द

2. रूबेश गौतम (20 वर्ष), निवासी सुइथाखुर्द

3. रोहित (19 वर्ष), निवासी सुइथाखुर्द

4. राजन कुमार गौतम (19 वर्ष), निवासी सुइथाखुर्द

5. शुभम कुमार (20 वर्ष), निवासी सुइथाखुर्द, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर

पुलिस कार्रवाई का विवरण:

30 जून 2025 को थाना खुटहन में तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी।

मामला 1: नगवां निवासी बाबू राम द्वारा हैंडपंप व टुल्लू मोटर चोरी की रिपोर्ट (मु0अ0सं0 173/2025 धारा 303(2) BNS)

मामला 2: अभिषेक कुमार द्वारा हैंडपंप चोरी की रिपोर्ट (मु0अ0सं0 174/25 धारा 303(2) BNS)

मामला 3: ग्राम मेढ़ा स्थित डीह बाबा मंदिर से पीतल के घण्टे चोरी की रिपोर्ट (मु0अ0सं0 140/2025 धारा 305 BNS)

मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 महेन्द्र यादव एवं उ0नि0 बच्चूलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भटपुरा मोड़ के पास दबिश दी। वहां से पाँचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया गया।

बरामद सामान:

₹90 नगद

02 टुल्लू पंप मोटर (वी गार्ड व हैवेल्स कंपनी)

03 हैंडपंप (06 नंबर पापुलर कंपनी)

05 पीतल के छोटे-बड़े मंदिर के घंटा

पूछताछ में खुलासा:

अभियुक्तों ने बताया कि चोरी का सामान सुइथाखुर्द और गोसाईपुर गांवों से चोरी किया गया था। वहीं, मंदिर से चुराए गए घंटे को भी बेचने की योजना बना रहे थे।

Previous articleJaunpur News लखनऊ में 4 जुलाई को होगा आम महोत्सव, बदलापुर के उन्नतिशील बागवान अनिल कुमार सिंह होंगे सम्मानित
Next articleAzamgarh News आजमगढ़: क्रेडिट कार्ड से फ्राड करने वाले अन्तर्राज्यीय 05 शातिर गिरफ्तार