Home जौनपुर Jaunpur News खुटहन पुलिस ने 13 आरोपियों को असलहे के साथ किया...

Jaunpur News खुटहन पुलिस ने 13 आरोपियों को असलहे के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल

0

 

खुटहन पुलिस ने 13 आरोपियों को असलहे के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जौनपुर। थाना खुटहन पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।

विवाद के दौरान हुई कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, खुटहन थाना क्षेत्र के मकदुमपुर गांव स्थित सदगुरू कबीर मठ के पास सोमवार को दो पक्ष आपस में गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे। दोनों पक्ष असलहे और लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे को धमका रहे थे। इसी दौरान खुटहन पुलिस मौके पर पहुंच गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं –

हिमांशू कुमार गौतम (ब्राह्मणपुर, थाना बक्सा), किशन मौर्या, शनी प्रजापति, शिवम् सिंह, लकी सिंह, राजशेखर यादव, आकृत सिंह, मनीष गौतम, प्रतीक पाल, कुलदीप गौतम, हिमांशू कुमार सिंह (सद्दोपुर, थाना बक्सा), सुमित यादव (भदासा, थाना सरपतहां) और शिवम् यादव (सरेरी, थाना बक्सा)। सभी की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है।

बरामदगी

01 तमंचा .315 बोर

01 जिंदा कारतूस .315 बोर

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कई पहले से गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित हैं। इनमें राजशेखर यादव, लकी सिंह, कुलदीप गौतम, हिमांशू गौतम और हिमांशू सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

इस बड़ी सफलता को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे –

थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय

उपनिरीक्षक परमानन्द त्रिपाठी, बच्चू लाल

हेड कांस्टेबल बृजनाथ यादव

कांस्टेबल संजय जायसवाल, कुलदीप गोस्वामी, सुरेन्द्र वर्मा, सोनू यादव, विजय शंकर यादव, ओमकार यादव

इस कार्रवाई की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में की गई।

Previous articleलद्दाख में पुलिस फायरिंग में कारगिल युद्ध के वयोवृद्ध त्सेवांग थारचिन की मौत, परिवार ने की ये बड़ी मांग
Next articleJaunpur news जौनपुर: रोडवेज बस की टक्कर से पति-पत्नी घायल, जिला अस्पताल में भर्ती