Home जौनपुर Jaunpur News खुटहन: पत्रकार के घर में दबंगों का हमला, तोड़फोड़ और...

Jaunpur News खुटहन: पत्रकार के घर में दबंगों का हमला, तोड़फोड़ और मारपीट से पत्रकारों में आक्रोश

0

 

जौनपुर: खुटहन थाना क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश उपाध्याय के घर में दबंगों द्वारा घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट किए जाने की घटना से पत्रकारों में भारी आक्रोश है।

घटना का पूरा विवरण:

बीती रात दबंगों ने पत्रकार ब्रजेश उपाध्याय के घर में जबरन घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान तोड़फोड़ की गई और पत्रकार को चोटें भी आईं। घटना की सूचना मिलते ही क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों ने तत्काल क्षेत्राधिकारी (सीओ) शाहगंज से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस की कार्रवाई:

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ शाहगंज ने तुरंत खुटहन थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

पत्रकारों में रोष, निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

घटना को लेकर पत्रकारों में गहरी नाराजगी है। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान, जिला प्रभारी राजीव श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष चंद्रजीत यादव, अरुण यादव, डॉ. राजकुमार यादव, मोहम्मद आसिफ, आसिफ हुसैन, हिमांशु पांडे, मनोज सिंह सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Aawaz News