
खुटहन (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के इमामपुर बाजार के पास रविवार को दो बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो होमगार्ड सहित चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुटहन क्षेत्र के दीदखोरा गांव निवासी अजय पुत्र नंदलाल रोजी-रोटी के लिए अहमदाबाद जा रहे थे, लेकिन ट्रेन छूट जाने के कारण रामसकल के साथ वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान जौनपुर से ड्यूटी खत्म कर अपने गांव साधनपुर लौट रहे होमगार्ड राजाराम गौतम अपने साथी चन्द्रेश निवासी गुलामीपुर के साथ जैसे ही इमामपुर बाजार के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।
🏥 चारों घायल, जिला अस्पताल रेफर
टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर खुटहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
👮 पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही खुटहन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है।