Home जौनपुर Jaunpur news कारगिल के वीरों को समर्पित रक्तदान शिविर – संस्था...

Jaunpur news कारगिल के वीरों को समर्पित रक्तदान शिविर – संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह

0

 

बदलापुर / जौनपुर 

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत माता के वीर सपूतों को नमन करते हुए प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा रक्तदान शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न जगहो  जनपदो में किया गया /  संस्था के शाखा कार्यालय साधनापूरी छपरा के द्वारा जिला अस्पताल पर आयोजित रक्तदान शिविर  में दर्जनों लोगों ने भाग लिया /देश के वीरों को समर्पित आयोजित कार्यक्रम में संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह डॉक्टर अलका सिंह  डॉक्टर रत्नेश्वर प्रसाद सिंह सीडीओ डॉ किरण ओझा कुमार अमित धरमवीर अविनाश कुमार पूनम कुमारी मनी शाही प्रीति आदि उपस्थित रहे / वही जिला बस्ती में भी संस्था ने युवा संगठन भदेसर नाथ एवं सेवा ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन मंदिर के प्रांगण में  किया, जिसमें वहां के गणमान्य लोग  प्रतिष्ठित समाजसेवी तेज प्रताप सिंह संतोष सिंह अभिषेक रुपेश सिंह अंकित मिश्रा आदि उपस्थित रहे संस्था की ओर से रितिका सिंह तनु द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया जौनपुर जनपद में भी संस्था द्वारा शीघ्र ही शहीदों के सम्मान में एक  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रस्तावित है/

Previous articleबाराबंकी: दंपती के फंदे से लटके मिले शव, गर्भवती थी पत्नी; सास-बहू विवाद के बाद हुई थी कहासुनी
Next articleJaunpur News मछलीशहर में सड़क हादसा: बस चालक की बाइक की टक्कर से मौके पर मौत, आरोपी फरार