शिव कुमार प्रजापति
जौनपुर (उत्तरशक्ति) शाहगंज पुलिस ने किया मॉक ड्रील, आम जनमानस में सुरक्षा सतर्कता जागृत करने के लिए तथा आपदा की स्तिथि में सायरन पहचानने, ब्लैक आउट की जानकारी दी गयी और अफवाहों से बचने को कहा गया। क्षेत्राधिकार शाहगंज ने पीआरवी और थाने की फोर्स के साथ धमाका कर हर परिस्थितियों से निबटने का गुर सिखाया। सेंट थॉमस इंटर कॉलेज में सायरन की आवाजों के साथ शुरू हो गया मॉक ड्रील, कहीं गोलाबारी तो कहीं बंदूक की आवाज ऐसे में सैकड़ो की संख्या में जनमानस आबादी को बचाने का गुण पुलिस बल एक्सपर्ट के द्वारा बताया गया। क्षेत्राधिकार अजीत सिंह चौहान ने बताया कि यह मिलिट्री ट्रेनिंग भारतवर्ष में चल रही है एनसीसी सहित तमाम लोग इसमें बचाव के गुण सीख रहे हैं। अगर कोई आपदा या आकस्मिक स्थिति एयर स्ट्राइक जैसी स्थिति बनती है तो उसके लिए यह तैयारी है। हमारी जितनी भी संस्थाएं हैं चाहे सिविल डिफेंस हो या डॉक्टर या पुलिस स्टाफ या आर्मी विभाग इन्हे और परिपूर्ण किया जा रहा है। साथ में बच्चो के साथ जनमानस को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। कि यह बच्चे अपने गांव आसपास में भी यह संदेश बता सके कि अगर कोई आपदा आती है तो कैसे बचा जाए। इस प्रकार आकस्मिक आपदा में गांव में भी बढ़कर बच्चे बचाव कार्य कर सकते हैं। जिसके लिए हमें अपने आप को तैयार रखना होता है। लेकिन अफवाह पर बिल्कुल ध्यान ना दे। उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ यूपी जिला अधिकारी राजेश कुमार चौरसिया गिरीश कुमार यादव लेखपाल ऋतुराज सहित तमाम विभागों के कर्मचारी एवं जनमानस उपस्थित रहे। गेटन की विगत दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में तमाम आतंकवादियों को मार गिराया गया जिसके बाद देश में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया