जौनपुर। प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर वकीलों ने जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। दीवानी बार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव व मंत्री रण बहादुर यादव के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, मंत्री मनोज मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने ट्रेजरी व रजिस्ट्री कार्यालय बंद कराकर विरोध प्रदर्शन किया।
सरकार के खिलाफ हुंकार, आंदोलन होगा तेज
वकीलों ने कहा कि यह विधेयक अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता पर हमला है। यदि सरकार इसे वापस नहीं लेती तो आबकारी विभाग, ट्रेन, रोडवेज, आरटीओ सहित अन्य राजस्व स्रोतों को बंद कर देंगे। उन्होंने अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो अधिवक्ताओं की पार्टी बनाकर पूरे देश में चुनाव लड़ा जाएगा।
अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर विरोध जताया
प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, ब्रजनाथ पाठक, समर बहादुर यादव, रमेश चंद्र उपाध्याय, हिमांशु श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र दुबे, मोहम्मद उस्मान, विनोद श्रीवास्तव, यशवंत ओझा, सुजीत वर्मा , ओम प्रकाश पाल, पंकज त्रिपाठी समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।