Home जौनपुर Jaunpur News विशेषाधिकार समिति की वाराणसी बैठक को लेकर प्रशासन सतर्क, जिलाधिकारी...

Jaunpur News विशेषाधिकार समिति की वाराणसी बैठक को लेकर प्रशासन सतर्क, जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश

0

 

संवाद  सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ | आवाज़ न्यूज़

जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की 6 जुलाई को वाराणसी में प्रस्तावित बैठक एवं अध्ययन भ्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में एक महत्वपूर्ण पूर्व-समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने की।

बैठक का आयोजन समिति के सभापति डॉ. महेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में होने वाली वाराणसी बैठक की तैयारियों की समीक्षा हेतु किया गया था। इस दौरान समिति द्वारा विभिन्न विभागों से मांगी गई सूचनाओं की अद्यतन स्थिति का गहन परीक्षण किया गया।

समयबद्ध सूचना प्रस्तुति के निर्देश

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण, समाज कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण, विद्युत, स्वास्थ्य सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेषाधिकार समिति द्वारा मांगी गई सभी जानकारी समय से पहले और पूर्ण रूप से उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समय से उत्तर देना सुनिश्चित करें, उनके मोबाइल नंबर सुरक्षित रखें, और योजनाओं व लाभार्थियों से संबंधित डेटा स्पष्ट रूप से तैयार रखें।

विद्युत विभाग को विशेष निर्देश

विद्युत विभाग के एक्सईएन को विशेष निर्देश दिए गए कि वे विद्युतीकरण लक्ष्य की पूर्ति, कृषकों को सिंचाई में दी जा रही सुविधाएं, आबकारी राजस्व व लाइसेंस शुल्क की वसूली तथा नालों की सफाई की अद्यतन जानकारी समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराएं।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट सहित सभी प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

साफ-सुथरी और पारदर्शी तैयारी पर ज़ोर

प्रशासन का उद्देश्य स्पष्ट था कि विशेषाधिकार समिति के वाराणसी भ्रमण के दौरान किसी भी स्तर पर जानकारी की कमी न हो और जनप्रतिनिधियों को पूर्ण पारदर्शिता और तत्परता से सभी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

Previous articleFarrukhabad news फर्रुखाबाद ब्रेकिंग: नाबालिग छात्रा को अगवा कर सिपाही ने किया दुष्कर्म, कार चालक फरार
Next articleJaunpur News बेलांव दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित चारों आरोपी अदालत से बरी