महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले मजनुओं की अब खैर नहीं

सक्रिय हुआ एंटी रोमियो स्क्वाड, मनचलों पर कसा शिकंजा

आदित्य टाइम्स संवाद
खेतासराय(जौनपुर) । प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रशासन अब नए तेवर में आ गया है। पुलिस प्रशासन पूरे तेवर के साथ अपराध को कंट्रोल करने में जुट गया है। शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने मिशन शक्ति व एंटी रोमियो अभियान चलाते हुए मनचलों को कड़ी चेतावनी दी।
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शासन से एंटी रोमियों अभियान चलाने का निर्देश मिलते ही शनिवार को एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर थानाध्यक्ष दीपेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक लल्लू सिंह व महिला कॉन्स्टेबल राखी, बिंदु ने चौराहा पुलिस बूथ, गुलशन मार्किट, असलम कटरा, मछली मार्केट समेत पूरे कस्बे में एंटी रोमियो अभियान चलाते हुए महिलाओ और युवतियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए बेखौफ होकर आने जाने का विश्वास दिलाया। कहा किसी भी व्यक्ति द्वारा छींटाकशी, छेड़खानी, सोशल मीडिया से परेशान करने अथवा किसी अनजान व्यक्ति पर किसी प्रकार का संदेह होने पर पुलिस की तत्काल मदद लेनी चाहिए। 
इसके लिये 1090 व 112 सहित अन्य मोबाइल नंबरों पर फोन करके सूचना दे सकते है। सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक खड़े युवकों की जमकर क्लास लिया। इससे मनचलों में हड़कंप मचा रहा। सार्वजनिक स्थानों पर कइयों को लगी फ़टकार से युवाओं की टोली खिसकती दिखी । इस भीषण गर्मी में कई बुजुर्ग महिलाओं से हालचाल पूछा । बुजुर्ग महिला का गला सुख रहा था। महिला कांस्टेबल राखी ने तुरंत पानी की बोतल लाकर बुजुर्ग महिला से कहा पानी पी लीजिए। उसके बाद महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।

Previous articleJaunpur News पूर्व प्रधान की हत्या में लापरवाही के आरोप में दो सिपाही निलंबित
Next articleJaunpur News भीषण टक्कर में दो की हुई मौत, वाहनों के उड़े परखच्चे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here