17 मिनट रुक कर दिया मातहतों को दिशा निर्देश
आदित्य टाइम्स संवाद
जंघई। मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ शचींद्र मोहन शर्मा ने शुक्रवार को जंघई जंक्शन पर हो रहे सुंदरीकरण का जायजा लिया। वे रेलवे सैलून से दोपहर 12.36 पर जंघई आए। सैलून में बैठकर विकास कार्यों के संबंध में मातहतों से पूछताछ करते रहे। करीब 17 मिनट बाद फूलपुर रेलवे स्टेशन होते हुए प्रयागराज के लिए चले गए।
इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह,जीआरपी प्रभारी जंघई अली अतहर ,आरपी एफ प्रभारी निरीक्षक ए के सिंह सीयमआई सुधांशु ओमनी आरपीएफ सबस्पेक्टर दीपक कुमार आदि उनके स्वागत और सुरक्षा में मौजूद रहे।

Previous articleJaunpur News वाक फार वोट में पैदल चलकर युवाओं ने मतदान हेतु किया प्रोत्साहित
Next articleJaunpur News जौनपुर में चुनावी तापमान बढ़ाने आ रहे है सपा भाजपा और बसपा के नेतागण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here