Aawaz news


जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र पुराने स्टेट बैंक के पास स्थित पवन प्लाजा बिल्डिंग के तीसरे तल एक महिला की फांसी पर लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई । इस वारदात से पूरे परिवार
में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल घटना के कारण का पता नही चल पाया है ।
मिली जानकारी के अनुसार पवन प्लाजा बिल्डिंग के तीसरे तल पर 2013 से कृष्णा मिश्रा उर्फ कृष्णा पंडित जस्ट डांस फाउंडेशन ने नाम से डांस क्लास चलते है तथा इसी भवन में रहते है । आज दोपहर में उनकी पत्नी खुशबू मिश्रा उम्र करीब 24 वर्ष की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली , यह जानकारी होते ही इस भवन में रहने वालों में हड़कंप मच गया , सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। इसकी शादी दिसम्बर 2020 में हुई थी।
पुलिस की तफ्तीश के बाद ही खुशबू के मौत के रहस्य का पता चल पाएगा।

Previous articleJaunpur News चोरी की दो बाइक समेत एक गिरफ्तार
Next articleनशे के लिए रुपये न देने पर पुत्र ने कर दी पिता की हत्या, वारदात से पहले आरोपी ने दी थी धमकी, कहा था ये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here