आदित्य टाइम्स संवाद
जौनपुर। मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 18 मई 2024 को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में संपन्न हुआ जिसमे प्रथम एवं द्वितीय पाली में 18-18 कार्मिक कुल 36 कार्मिक अनुपस्थित रहे जिसमें से 05 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे मतदान अधिकारी द्वितीय के 18 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार मतदान अधिकारी तृतीय के 13 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मतदान कार्मिक जो बिना किसी कारण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित हैं। संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करे।
जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टी के पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारी MPS app download कर ले तथा प्रशिक्षण के उपरान्त ईवीएम मशीन संचालन के सम्बंध में कोई शंका हो तो उसका समाधान अवश्य उसी दिन संबंधित मास्टर ट्रेनर अथवा अन्य उपस्थित अधिकारियों से कर लें ताकि आपको पोलिंग स्टेशन पर मतदान के दौरान किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। यदि फिर भी किसी भी कार्मिक को पोलिंग कराए जाने से संबंधित कोई भी शंका हो तो प्रशिक्षण 20 तारीख तक तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित रहेगा उसमें उपस्थित होकर अपना शंका समाधान कर सकते हैं।
यह भी निर्देशित किया गया कि मतदान कार्मिक द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान नहीं किया गया है ,प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट से 20 तारीख तक मतदान फैसिलिटेशन सेंटर प्रशिक्षण स्थल पर उपलब्ध रहेगी। सम्बन्धित कार्मिक 20 तारीख के भीतर फैसिलिटेशन सेंटर पर उपस्थित होकर संबंधित प्रपत्रों को भरते हुए मतदान कर सकते हैं।
यह भी निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण में जो भी कार्मिक अनुपस्थित रहे हैं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के माध्यम से एक मैसेज चला जाए कि वह अगले दिन उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए हस्ताक्षर कर सकते हैं, अन्यथा उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleJaunpur News विश्वविद्यालय समर्थ पोर्टल पर सशक्त उपस्थिति कराये दर्ज – कुलपति
Next articleJaunpur News समय पर सीने पर मारा गया मुक्का किसी की जान बचा सकता है: डॉ. हरेंद्र देव सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here