आदित्य टाइम्स संवाद प्रतिमेश सिंह
सरायख्वाजा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में लोकसभा चुनाव के मतदान पेटिका के रखरखाव के लिए स्ट्रांग रूम का निर्माण किया गया है बीते शनिवार से सपाइयों ने स्ट्रांग रूम के बाहर मतदान पेटीका की रखवाली में डेरा डाल दिया है
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में लोकसभा चुनाव की मतदान पेटिका रखी गई है।शनिवार को लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मतदान पेटिका जमा कराई गई इसी दौरान सपा समर्थकों द्वारा इवीएम में छेड़छाड़ का अंदेशा जताते हुए हंगामा किया गया था जिला निर्वाचन अधिकारी के आश्वासन के बाद समर्थकों ने हंगामा समाप्त कर दिया था। लेकिन मतगणना में किसी भी तरह का छेड़छाड़ ना हो इस वजह से आज भी विश्वविद्यालय की स्ट्रांग रूम के बाहर सपाइयों का जमावड़ा लगा हुआ है।सपा प्रत्याशी के भाई शिवशरण कुशवाहा ने बताया स्ट्रांग रूम के बाहर हम सब द्वारा मतदान पेटिका के रखरखाव में मौजूद हैं।
बता दें कि शनिवार को सपाइयों द्वारा मतदान पेटिका के साथ छेड़छाड़ की आशंका के बाद से ही सपाइयों में लोकसभा चुनाव मतगणना को लेकर चहल-पहल मची हुई है इसी क्रम में सोमवार को भी सपा समर्थक स्ट्रांग रूम के बाहर मौजूद होकर मतदान पेटिका की रखवाली मे प्रभाकर मौर्या, सरफराज खान,दिलीप प्रजापति, धर्मेंद्र यादव, अजय विश्वकर्मा समेत अन्य सर्मथक मौजूद रहे।

Previous articleJaunpur news कृषि संकाय टी डी कालेज जौनपुर में कैम्पस प्लेसमेंट सम्पन्न
Next articleJaunpur News हाइवे के बगल खड़ी ट्रेलर में घुसी बाइक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here