Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर में 17 से 19 जुलाई तक विद्युत विभाग द्वारा...

Jaunpur News जौनपुर में 17 से 19 जुलाई तक विद्युत विभाग द्वारा मेगा शिकायत निवारण कैंप का आयोजन

0

 

जौनपुर (आवाज़ न्यूज़)।

उप्र पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक जनपद के विभिन्न खंडों में मेगा शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

इसकी जानकारी अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल-प्रथम जौनपुर द्वारा दी गई। यह विशेष अभियान उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

इन प्रमुख समस्याओं का होगा समाधान:

विद्युत बिलों में संशोधन (बिल रिवीजन)

खराब मीटरों का प्रतिस्थापन

गलत बिलों का सुधार

विद्युत भार (लोड) परिवर्तन

अन्य सभी प्रकार की बिल व कनेक्शन संबंधी शिकायतों का निस्तारण

कैसे होगी शिकायतों की प्रक्रिया:

उपभोक्ताओं की शिकायतें 1912 हेल्पडेस्क पर दर्ज कराई जाएंगी।

उपभोक्ताओं को रसीद उपलब्ध कराई जाएगी।

जो शिकायतें मौके पर निस्तारित की जा सकती हैं, उन्हें तत्काल समाधान किया जाएगा।

शेष शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

कैंप के आयोजन स्थल:

1. विद्युत वितरण खंड – जौनपुर नगर

📍132 केवी विद्युत उपकेंद्र, मोहल्ला कदम रसूल, हुसैनाबाद, जौनपुर

2. विद्युत वितरण खंड – केराकत ग्रामीण

📍132 केवी विद्युत उपकेंद्र, मोहल्ला कदम रसूल, हुसैनाबाद, जौनपुर

3. विद्युत वितरण खंड – बक्सा

📍मोहल्ला मियांपुर, निकट कलेक्ट्री कचहरी, जौनपुर

कैंप की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

इस पूरे मेगा कैंप की निगरानी हेतु अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल-प्रथम जौनपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Previous articleJaunpur news जौनपुर: बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों को तत्काल बंद कराने के निर्देश, लापरवाही पर खंड शिक्षा अधिकारियों की होगी जवाबदेही
Next articleAzamgarh News आजमगढ़: गांजा तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल समेत दो गिरफ्तार