संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ
जौनपुर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन उड़नदस्ता टीम मल्हनी के प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन से 4.20 लाख रुपया बरामद कर पैसा कोषागार में जमा किया है। प्रभारी अवधेश ने बताया कि टीम में बक्शा थाने के उपनिरीक्षक अनिल कुमार, सिपाही बालमुकुंद व किशन कुमार गौड़ के साथ शिकारपुर तिराहा पुलिस चौकी के पास चुनाव को देखते हुए वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान सामने से आ रही अर्टिका कार संख्या यूपी 62 सीजे 4838 को रोका गया चेकिंग के दौरान कार से चार लाख बीस हजार रुपया नगदी बरामद किया गया। कार में सवार शाहगंज के हुसेनबाद निवासी अमित साहू उड़नदस्ता टीम को अभिलेख प्रस्तुत नही कर सकें। जांच टीम ने उक्त धनराशि को जब्त कर एक शील्ड पैकेट में सील कर कोषागार में डबल लॉक में सुरक्षित रख दिया गया।

Previous articleपुणे में हादसे पर प्रशासन की करवाई पर सवाल, निबंध लिखने से क्या लौटेगी जान, लोगों को आई निर्भया की याद
Next articleJaunpur News जौनपुर जिले में बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची वितरण की हो रही मानिटरिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here