Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: मड़ियाहूं में टेंपो और कार की भीषण टक्कर, चार...

Jaunpur News जौनपुर: मड़ियाहूं में टेंपो और कार की भीषण टक्कर, चार घायल, दो की हालत गंभीर

0

 

आवाज़ न्यूज़, जौनपुर।
जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव में गुरुवार को एक कार और टेंपो के बीच सामने से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। टेंपो चालक प्रमोद कुमार गौतम की हालत अत्यंत नाजुक है।


जाम बना हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने जाम के कारण हुई। जाम के बीच अचानक सामने से आ रही कार और टेंपो की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए


घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने दो की हालत को गंभीर बताते हुए इलाज शुरू कर दिया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों से पूछताछ की। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, हादसे के वास्तविक कारणों की पड़ताल की जा रही है।


स्थानीय लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से यातायात व्यवस्था सुधारने और अवैध पार्किंग हटाने की मांग की है।

Google search engine
Previous articleJaunpur News जौनपुर: शाहगंज पुलिस ने झपट्टामारी के शातिर आरोपी को तमंचा व कारतूस के साथ दबोचा
Next articleजैसलमेर में 30 से अधिक पाकिस्तानी मिसाइल नाकाम..