संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ
मुफ्तीगंज जौनपुर 11 जून
मंगलवार की दोपहर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह ने औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान सीचसी अधीक्षक डा0 श्रवण कुमार यादव ओपीडी करते नजर आए वही डेंटल दंत सहायक अनुपस्थित रहे ।एक ही वार्ड में मेल एवम फीमेल मरीज भर्ती पाए गाये जिस पर नाराजगी दिखाते हुए अलग अलग वार्ड में मरीज शिफ्ट करने का दिया निर्देश।वार्ड में रखी डस्टबिन में गंदगी देख स्वीपर नसीर अहमद को कड़ी फटकार लगाई सुधर जाने की नसीहत दी गई । निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में स्टाफनर्स द्वारा प्रसव कराते पाया गया । ओपीडी की अपेक्षा पैथलाजी में जांच कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त कर अधिक से अधिक मरीजों की आवश्यक जांच करने के लिए एल टी को निर्देशित किया।वहीस्वास्थ्य केंद्र में आए मरीजों से स्वास्थ केंद्र द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में गहनता से जांच पड़ताल किया जिसपर और सब कुछ सही होने की बात कही।मुख्य चिकित्साधिकारी ने डा श्रवण कुमार यादव को निर्देशित करते हुए कहा की जो भी कर्मचारी या चिकित्सक अपने काम में लापरवाही करे उसपर तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाय जरूरत पड़े तो हमको बताया जाय।अधीक्षक ने महीनो से पड़ी एक्सरे मशीन को लगवाने की सी एम ओ से मांग किया जिसपर जल्द लगवाने का आश्वासन दिया।निरीक्षण के दौरान जितेंद्र यादव गुलाब यादव अनंत पांडेय फार्मासिस्ट गिरीश तिवारी स्टॉप नर्स नम्रता राय उपस्थित रही।

Previous articleJaunpur News जौनपुर डीएम ने परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दिये आवश्यक निर्देश
Next articleJaunpur news प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका ने मचाया बवाल तो प्रेमी हुआ घर से फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here