आदित्य टाइम्स संवाद जे पी सिंह
जौनपुर
दुग्ध संकलन एवं वितरण में मशहूर अमूल बनास डेयरी, वाराणसी द्वारा दिनांक 22.05.2024 को फील्ड सुपरवाइजर पद हेतु डेयरी के अधिकारियों द्वारा टी डी कालेज कैम्पस में साक्षात्कार सम्प्पन्न हुआ|
प्लेसमेंट सम्बन्धी परीक्षा एवं साक्षात्कार सुबह 11:30 से शुरू होकर शाम 5 बजे तक जारी रहा| लिखित परीक्षा में महाविद्यालय के लगभग 300 कृषि स्नातक एवं परास्नातक छात्र एवं छात्राएं सम्मलित हुए| डेयरी के अधिकारियों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों की समिति ने चयन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया| चयनित अभ्यर्थियों कि सूची बनास डेयरी, पालनपुर, गुजरात के सक्षम प्राधिकारी को अनुमोदनार्थ भेजी गयी है| अनुमोदन मिलते ही चयनित अभ्यर्थियों को आफर लेटर जारी कर दिया जायेगा|
कैम्पस प्लेसमेंट बनास डेयरी के चेयरमैन श्री शंकर भाई चौधरी साहब के निर्देशन में एवं प्रोफेसर गुरु प्रसाद के सहयोग से सम्पन्न कराया गया|
चयन समिति में डेयरी के अधिकारी डॉ एस बी सिंह (विशेष कार्याधिकारी, बनास डेरी, पालनपुर, गुजरात) महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश ऑपरेशन श्री कैलाश ओझा, कार्तिक चौधरी एवं महाविद्यालय के कृषि सस्य विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर श्रीश कुमार सिंह, इंजी. मेजर पी पी सिंह, प्रोफेसर रजनीश सिंह, डॉ सी पी सिंह, डॉ जी एस पाठक, डॉ राज पाण्डेय एवं अमन श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा|
प्रतिष्ठित ब्रांड बनास डेयरी द्वारा टी डी कालेज, जौनपुर के छात्र-छात्राओं के चयन से महाविद्यालय के प्रबंधक श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्राचार्य डॉ आलोक कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है|
कृषि शिक्षा के स्तर एवं महाविद्यालय द्वारा चयन हेतु प्रदत्त सुविधाएँ, हॉस्पिटैलिटी एवं छात्रों की निपुणता से प्रसन्न होकर चयन समिति के अध्यक्ष डॉ एस बी सिंह ने भविष्य में शीघ्र पुनः चयन प्रक्रिया करने की बात कही है|
डॉ सिंह ने बताया कि जौनपुर के शाहगंज- सुल्तानपुर रोड पर डेरी का एक प्रशीतन एवं दुग्ध संकलन केंद्र स्थापित हो गया है, इस सबन्ध में इस क्षेत्र के किसान भाई दुधारू जानवरो का पालन करें एवं दुग्ध उत्पादन बढाएं|

Previous articleJaunpur News जौनपुर जिले में अराजक तत्वों ने अंबेडकर मूर्ति तोड़ी ग्रामीणों में आक्रोश
Next articleJaunpur News जौनपुर में Evm में छेड़छाड़ की आशंका के बीच सपा समर्थको ने स्ट्रांग रूम के बाहर डाला डेरा मतदान पेटिका पर पैनी नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here