Home जौनपुर सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या से रोष, मछलीशहर में बैठक कर...

सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या से रोष, मछलीशहर में बैठक कर की गई न्याय की मांग

2
0

 

मछलीशहर (जौनपुर), 9 मार्च | सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने से स्थानीय पत्रकारों में भारी आक्रोश है। इस नृशंस हत्या के विरोध में मछलीशहर रोडवेज परिसर में पत्रकारों ने रविवार को एक आपात बैठक आयोजित की।

बैठक में पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की। साथ ही, उन्होंने मृतक पत्रकार के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की।

पत्रकारों की प्रमुख मांगें:

✔️ पत्रकार हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी
✔️ मृतक परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी
✔️ पत्रकार सुरक्षा के लिए सख्त कानून लागू करने की मांग

इस बैठक में आर.पी. सिंह, रमाशंकर शुक्ल, अखिलेश श्रीवास्तव, अनुराग सिन्हा, मनोज कुमार तिवारी, अभिषेक नारायण सिंह, कमलेश कुमार, राकेश कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, विपिन कुमार मौर्य, राहुल गौतम सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

Previous articleJaunpur News संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला युवती का शव
Next articleJaunpur News जौनपुर: वसीरपुर गोलीकांड में कोर्ट के आदेश पर 15 से ज्यादा लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज