चालीस लीटर कच्ची शराब संग धराया
गभिरन (जौनपुर)12 मई
साधन सहकारी समिति के पास जिला मुख्यालय मार्ग से आबकारी व खुटहन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 40 लीटर अवैध कच्ची शराब संग एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे आबकारी ऐक्ट में निरुद्ध कर चलान न्यायालय भेज दिया गया।
आबकारी निरीक्षक भीम तिवारी व उपनिरीक्षक सर्वजीत यादव हमराहियों संग अवैध शराब बिक्री की चेकिंग कर रहे थे। वे जैसे ही ब्लाक मुख्यालय के आगे सड़क पर बनी पुलिया के पास पहुंचे तो वहां एक युवक प्लास्टिक का बीस-बीस लीटर का दो डिब्बा लिए कच्ची शराब बेच रहा था। टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। उसने अपना नाम पता अमरनाथ यादव निवासी खजुरा थाना सराय ख्वाजा बताया।

Previous articleJaunpur News जौनपुर जिले के शाहगंज में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, कोतवाल पर उदासीनता का आरोप
Next articleउत्तर प्रदेश में एक बजे तक 39.68 फीसदी मतदान, खीरी में सबसे अधिक, कानपुर में सबसे कम वोटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here