Home आवाज़ न्यूज़ Shahganj News इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने वाले तीन गिरफ्तार

Shahganj News इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने वाले तीन गिरफ्तार

0

 

आवाज़ न्यूज़ 

(जौनपुर)शोसल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफ़ार्म पर हिंदू धर्म के देवी देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताखा पश्चिम निवासी 19 व्रषीय चंद्रशेखर गौतम पुत्र रामबहादुर,20 व्रषीय निखिल पुत्र रामअवतार,अमन कुमार पुत्र अजय कुमार सभी ताखा पश्चिम कोतवाली शाहगंज निवासी को शोसल मीडिया के इंस्टाग्राम पर हिंदू धर्म के आराध्य भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर आम जन मानस में वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया

Previous articleJaunpur News शौचालय में रखी थी पत्रवलियां सीडीओ के औचक निरीक्षण में खुली डीआईओएस कार्यालय की पोल अपार गंदगी जिम्मेदारो के खिलाफ हुई कार्रवाई
Next articleजौनपुर डीएम ने कलेक्ट्रेट में लगाया पेड़ तथा वृक्षारोपण को जन जन आन्दोलन के रूप में मनाने की किये अपील