Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन: ...

Jaunpur News सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन: 192 शिकायतों में एक का भी निस्तारण नहीं हुआ

0

Aawaz News 

मछलीशहर (जौनपुर)   सीडीओ सिलम साई तेजा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। 

समाधान दिवस के अवसर पर कुल 192 शिकायतें आईं। जिसमें एक भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीं किया गया।

   सीडीओ के समक्ष राशन, भूमि विवाद, जल निकासी, ग्राम सभा में चकरोड संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। संपूर्ण समाधान दिवस में जमालपुर गांव के किसानों ने पहुंचकर सलारपुर से हरिद्वार रजवाहा में पानी न आने की शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसपर सीडीओ ने अति शीघ्र पानी खुलवाने को कहा, जियालाल सलालपुर निवासी ने चकरोड बनवाने के लिए, सिलवंती देवी सलालपुर निवासी ने अपनी चक नपाने के लिए एप्लीकेशन दिया उनका आरोप था कि फाइल तैयार है लेकिन कोई नापने नहीं जा रहा है, सूर्यमणि मिश्रा ने इसमैला गांव में नहर की नली की उचित पैमाइश कर बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर उन्होंने ने मामलों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।‌ इस दौरान उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत, नायब तहसीलदार संतोष कुमार, महेन्द्र कुमार सहित क्षेत्र के सभी राज्स्व कर्मचारी मौजूद रहे।

Aawaz News