रोजगारपरक शिक्षण संस्थान छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने में सहायक :-डीएम
AAWAZ NEWS
जलालपुर। आज शिक्षा के साथ ही रोजगारपरक शिक्षा की आवश्यकता है।इस प्रकार के संस्थान छात्र छात्राओं को रोजगार की तरफ आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।यह बातें शुक्रवार को जलालपुर बाजार में स्थापित आशा ब्रिलियेंन्ट लाइब्रेरी तथा सेल्फ स्टडी सेंटर के उदघाटन करने के बाद बोलते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कही।
उन्होंने कहा कि इस तरह की आधुनिक लाइब्रेरी छात्र छात्राओं को जो आज के समय में जो जरूरत की जानकारी चाहिये वह दे देती है।छात्र छात्रा या अन्य किसी भी व्यक्ति को यह लाइब्रेरी फायदा देगी।उसके अलावा सेल्फ स्टडी के लिए लोगों को एकांत की आवश्यकता होती है।उसके लिए भी यह स्थान बेहतर है।डीएम ने संस्था के डायरेक्टर पंकज पाण्डेय की सराहना करते हुए बधाई दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुटीर संस्थान चक्के के प्रबंधक डा. अजयेंद्र दुबे व संचालन रामचंद्र सिंह ने किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य डा.शैलेंद्र कुमार सिंह,सूर्यमणि पांडेय,पूर्व प्रमुख संदीप सिंह,प्रांत कारवाह मुरली पाल,दुबारी चौबे,राजेश मिश्र, डा.अल्केश्वरी सिंह, डा.गौरव सिंह,रणविजय सिंह,हरिशंकर चौबे,पवन गुप्ता,प्रेमशंकर दुबे,अमलदार सिंह आदि रहे।