इस बार बीना महासमिति अध्यक्ष के होगा मेले का संचालन
संरक्षक मंडल ने लिया निर्णय दोनों पक्षों ने किया स्वागत आवाज़ न्यूज मछलीशहर जौनपुर । स्थानीय नगर में महासमिति के एक गुट ने बैठक कर अपने पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार को चुन दिया तो दूसरा पक्ष महासमिति का गठन कर नए अध्यक्ष नितेश जायसवाल का चुनाव कर लिया जिसके बाद से नगर में महासमिति लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।
शनिवार को संरक्षक मंडल इस गुटबाजी को सुलझाने के लिए थान परिसर में सीआरओ गणेश प्रसाद व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ की अध्यक्षता में दोनों समितियों के लगो की बैठक बुलाई। बैठक में दोनों समितियों ने अपनी बात को बारी-बारी से रखा जिसके बाद दोनों महासमिति के लोगों संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद सिंहा के ऊपर निर्माण को छोड़ दिया। जिसका वह मौजूद अधिकारियों ने भी समर्थन किया। जिस के बाद दिनेश चंद सिंहा ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि इस वर्ष महा समित का कोई भी अध्यक्ष नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि दो नाम उस महासमिति से व दो नाम इस महासमिति से दिया जाएगा जिनकी देखरेख में पूरा मेला संपन्न कराया जाएगा इस निर्णय का सभी ने कर्तव्य ध्वनि से स्वागत किया। इसी के साथ महासमिति में उपजे विवाद का इतिश्री हो गया। अब यही चार लोग एक वर्ष तक नगर में होने वाले सभी हिंदू पर्वो में अपनी सहभागिता निभाते हुए सकुशल पर्व को संपन्न करायेंगे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी गिरेन्द्र सिंह, कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह, जीवन लाल अग्रहरी, संजय कुमार जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, संतोष जायसवाल, नितेश जायसवाल, अवधेश गुप्ता, शिशिर गुप्ता, अभय जायसवाल, पवन गुप्ता सहित नगर के तमाम लोग मौजूद रहे।