Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News न्यायालय तहसीलदार के आदेश पर चार अतिक्रमणकारीयों के अवैध कब्जे...

Jaunpur News न्यायालय तहसीलदार के आदेश पर चार अतिक्रमणकारीयों के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर।

0

 

तहसीलदार न्यायालय द्वारा कब्जा धारियों पर क्षतिपूर्ति और निष्पादन ब्यय का दिया गया था आदेश 

पूर्व में तहसीलदार द्वारा कब्जे को स्वतः हटा लेने की दी गई थी हिदायत, आज बेदखली के लिए मौके पर तहसीलदार राकेश कुमार राजस्व टीम व पुलिस प्रशासन लेकर रहे मौजूद।

आदित्य टाइम्स संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। जिले में बदलापुर तहसील क्षेत्र के सलामतपुर गांव में चार अलग अलग लोगें के द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए कब्जे पर न्यायालय तहसीलदार के आदेश पे बुलडोजर चलवाकर अबैध कब्जे से मुक्त करते हुए बेदखल कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव के आराजी न. 454 मि. 0.049 हेक्टेयर में से 0.010 हेक्टेयर भूमि पर गोरखनाथ पुत्र रामकिशोर, तो आराजी न.454 मि. 0.049 हेक्टेयर में से 0.010 हेक्टेयर भूमि पर बीरबल पुत्र फूलचंद्र, व आराजी न.454 मि. 0.049 हेक्टेयर में से 0.010 हेक्टेयर भूमि पर जवाहिर पुत्र रामप्रसाद और आराजी न.454 मि. 0.049 हेक्टेयर में से 0.010 हेक्टेयर भूमि पर सालिकराम पुत्र पंडोही निवासी गण सलामतपुर परगना रारी, तहसील बदलापुर जिला जौनपुर द्वारा भवन निर्माण आदि बनाकर कब्जा कर लिया गया था। जिसपे समाधान दिवस पर पड़े सिकायती पत्र, तथा लेखपाल द्वारा किए गए बेदखली के वाद मुकदमा न. T202014360200446, व 0448, व 0447, और 0449 पर न्यायालय तहसीलदार द्वारा फैसला देते हुए क्षतिपूर्ति अर्थ डंड क्रमशः 2300 रूपये, 2500 रूपये, 3500 रूपये, 2300 रूपये सहित सभी सभी पर पांच पांच रूपये का निष्पादन ब्यय साथ ही बेदखली का आदेश पारित किया गया। जिसके क्रम में आज तहसील के तहसीलदार राकेश कुमार स्वयं राजस्व टीम व सुरक्षा कर्मियों को साथ लेकर मौके पे बुलडोजर लगवा कर कब्जे को मुक्त करवा करवा कर बेदखल कर दिया गया। बताते चलें कि पूर्व में तहसीलदार द्वारा अतिक्रमणकारीयों को स्वतः कब्जा हटाते हुए भूमि को मुक्त करने के लिए कहा गया था पर यह लोग कब्जा नहीं हटाए थे। इस कार्यवाही से जहां अवैध कब्जाधारियों में हडकंप मचा है वहीं तहसीलदार से पुछे जाने पर उन्होंने बताया गया कि जिलाधिकारी द्वारा चलाए जा रहे अभियान क्रम में जो भी इस तरह के कब्जा किए हैं संग्यान में आने पर यह प्रक्रिया वहां भी कराई जाएगी।

Aawaz News