ऑनलाइन हुआ फ्रॉड पैसा 4’70’ 000 रुपए पुलिस ने कराया वापस
Aawaz News संवाद छेदी लाल वर्मा
जौनपुर -/ डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के कुशल दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा थाना शाहगंज के कुशल नेतृत्व में आवेदक गौरव गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी श्रीरामपुर रोड थाना शाहगंज के साथ हुये फ्राड में अपने पैसे को डबल करने के लिए आन लाइन किसी अननोन व्यक्ति के कहने पर बराबर पैसा डालते गये और जब उन्होने अपने 5-6 लाख रुपये के लगभग लगा दिये तथा जब आन लाइन स्कीम के तहत गौरव गुप्ता का पैसा डबल नही हुआ तो उनको लगा कि मेरे साथ फ्राड हो गया है तभी उन्होने थाना शाहगंज जौनपुर जाकर सम्पर्क किये तो उनके शिकायत पर कम्पलेन दर्ज कर कार्यवाही की गयी, जिसमें थाना शाहगंज पर तैनात सीसीटीएनएस कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार शर्मा के प्रयास कर काफी मेहनत कर माननीय न्यायालय के आदेश से सम्बन्धित एकाउन्ट से आवेदक गौरव गुप्ता के एकाउन्ट में कुल 4,70,000/- रुपये (चार लाख सत्तर हजार रुपये ) विभिन्न तिथियों को वापस कराया गया। गौरव गुप्ता को बताया गया कि आन लाइन किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास न करे और सभी लोगो से यही अपील है कि आन लाइन किसी भी व्यक्ति के ऊपर विश्वास ना करे और पैसे ट्रान्सफर करने से पहले अच्छी तरह से जाँच पडताल कर ले। वर्तमान में पुलिस के नाम अन्जान व्यक्ति द्वारा फोन करके लोगो को गिरफ्तारी के नाम पर, आन लाइन पार्सल के नाम पर, ड्रग्स के नाम पर, अश्लील विडियो देखने के नाम पर, आपके बच्चे द्वारा अपराध करने के नाम पर आप लोगो से डरा धमका कर आन लाइन पैसे ट्रान्सफर करा लेते है तो इस सम्बन्ध अवगत कराना है कि पहले अपने स्थानीय लोकल पुलिस से सम्पर्क कर जानकारी ले, नही तो आप लोगो को अपने कमाये हुये पैसे गँवाने पड सकते है।
अगर किसी प्रकार का आन लाइन फ्राड हो जाता है तो 1930 टोल फ्री नम्बर पर कम्पलेन दर्ज कराये या www.cybercrime.gov.in पर कम्पलेन दर्ज करें।
पैसा वापस कराने वाली टीम
1. अजीत सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी शाहगंज जनपद जौनपुर
2. रोहित मिश्रा थानाध्यक्ष थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
3. कम्प्यूटर आपरेटर नीरज शर्मा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर