Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News जौनपुर में रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त पर दर्ज हुआ मुकदमा...

Jaunpur News जौनपुर में रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त पर दर्ज हुआ मुकदमा —त्रिवेणी सिंह

0

 

सुईथाकला संवाददाता 

सरपतहां थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर के मालिक से अपराधियों के द्वारा रंगदारी मांगा गया। पीड़ित प्रार्थी ने अपनी सूचना थानाध्यक्ष सरपतहा त्रिवेणी सिंह से अपना तहरीर लिखित में दिया और उस तहरीर में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा महोदय निवेदन है कि प्रार्थी मो० असलम पुत्र मुसीबत नि०- ग्राम अरसिया थाना सरपतहाँ जौनपुर का निवासी है। साहब अरसिया तिराहे पर असलम मेडिकल स्टोर की दुकान किया हूँ। दिनाँक 07/6/2024 को शाम 7.10 बजे को विक्रान्त सिंह उर्फ गप्पू सिंह पुत्र मटरु सिंह तथा चन्दन दूबे पौत्र सरोगा दूबे निवासी ग्राम भुसौडी थाना सरपतहाँ के मेरी दुकान पर आये और मेरे बच्चो से यह कहने लगे कि असलम कहा है उससे कह देना कि पैसा पहुँचा देगा नही तो मार देगे साहब यह बात हम लोग हंसी से समझ रहे थे लेकिन बार बार दुकान पर आकर 5 लाख रुपये रंगदारी माँग रहे है तथा धमकी रहे है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उपरोक्त लोगो के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्यवाही करने की कृपा करे। जिससे प्रार्थी व प्रार्थी के

पट्टीदार के अन्य सदस्यो की जान माल की रक्षा की जा सके। हस्ताक्षर मु० असलम प्रार्थी

मो० असलम पुत्र मुसीबत ग्राम अरसिया थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर दि0-13.6.2024 मो0-9450088166 नोटमुकदमा उपरोक्त की कायमी का० मु० दुर्गविजय यादव द्वारा अक्षरशः बोल बोल कर फीड कराया गया। थाना अध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के आदेशानुसार अपराधी विक्रांत उर्फ गप्पू सिंह एवं चंदन दूबे के नाम पर आई पीसी की धारा 386 में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि इस के विषय में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजित सिंह चौहान से जब पूछा गया तब उन्होंने ने कहा कि अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोला जाएगा और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया गया है।

Aawaz News