Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News जौनपुर जिले में रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में...

Jaunpur News जौनपुर जिले में रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में पांच गिरफ्तार

0

 

जफराबाद।क्षेत्र के जमैथा गांव में सोमवार को रास्ते के विवाद में दो पक्षों में विवाद होने लगा।किसी ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दे दिया।सूचना पाकर पुलिस पर पहुंच कर पांच लोगो को हिरासत में ले लिया।

ऊक्त गांव निवासी जनार्दन  पुत्र शिवप्रसाद का रामसेवक निषाद पुत्र भुलई निज़हड़6से रास्ते के जमीन का विवाद चल रहा है।उसी मामले में दोनो पक्षों के लोग मारपीट करने के नियत से गाली गलौज करते हुए आमने सामने आ गए।सूचना पाकर चौकी प्रभारी ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी, एस आई श्रीप्रकाश यादव,गिरीश यादव आदि मय फोर्स मौके पर पहुंच कर जनार्दन,धीरज,रामसेवक,अमित व सुमित को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना टल गयी।

Previous articleप्रशासन हुवा सख्त ,4 स्कूली वाहनों का किया चालान
Next articleकठुआ आतंकी हमला: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ‘कश्मीर टाइगर्स’ ने ली जिम्मेदारी, 5 सैन्यकर्मी शहीद